
रात 1 बजे से डेढ़ बजे के बीच पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर देशभर में उत्साह की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में उच्चस्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी अपने मंत्रिमंडल के साथ साझा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने जैसी तैयारी की थी, उसी के अनुरूप बिना किसी चूक के कार्य को अंजाम दिया। यह देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने सेना की वीरता की सराहना की। इसके बाद कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट को ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी। कैबिनेट के सभी सदस्यों ने मेज़ थपथपाकर भारतीय सेना को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी शांत और गंभीर भाव में बोले, “यह करना ही था। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। हमें अपनी सेना पर गर्व है।”
100 आतंकियों के मारे जाने का दावारिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकवादी अड्डों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके स्थित मुख्यालय और जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित लॉन्चिंग पैड जैसे ठिकाने शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
महज 25 मिनट में पूरा हुआ ऑपरेशनपाकिस्तान के खिलाफ की गई इस निर्णायक कार्रवाई को लेकर आज रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की ओर से संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 6 और 7 मई की दरम्यानी रात 1:05 बजे से करीब 1:30 बजे तक भारतीय सेना ने पाकिस्तान में यह ऑपरेशन चलाया।
पहलगाम हमला: 22 अप्रैल को मचाई थी हैवानियतभारत सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि ऑपरेशन सिंदूर, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया है। उस दिन आतंकवादियों ने 26 निहत्थे नागरिकों को, उनके परिवारजनों के सामने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। मारे गए लोगों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था।