टोंक। राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। इसके लिए जान तक को जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। प्रदेश के टोंक जिले से सर्दी से बचाव का जानलेवा प्रयास का मामला सामने आया है। यहां दो युवक कार में अंगीठी कर रखकर सर्दी भगाने का प्रयास कर रहे थे। दोनों ने कार के शीशे बंद कर रखे थे। इस दौरान अंगीठी से फैले धुएं के कारण दोनों युवक कार में बेहोश हो गए।
प्राप्त समाचारों के अनुसार लापरवाही की हद पार कर देने वाला यह मामला टोंक के निवाई में रविवार को सामने आया। युवकों की पहचान राजाराम मीणा (25) और सौरभ कोली (25) के रूप में हुई। ये दोनों शनिवार रात को जयपुर से अपने परिचित की कार लेकर निवाई आ रहे थे। आते समय चैनपुरा मोड़ के पास कार का पेट्रोल खत्म हो गया। रात होने के कारण दोनों ने आसपास से झाड़ियों की लकड़ियां इकट्ठी की और आग जलाकर तापने लगे।
लोहे के टूटे टीन को बना लिया अंगीठी
रविवार को सुबह सर्दी से बचने के लिए लोहे के टूटे टीन को अंगीठी बनाकर जलते हुए कोयले सिगड़ी में भरकर कार में रख लिए। इसके साथ ही कार के शीशे भी बंद कर लिए। इससे थोड़ी देर बाद ही वे बेहोश हो गए। उसी दौरान किसी राहगीर की उन पर नजर पड़ी। उसके बाद उसने कुछ अन्य लोगों को बुलाया। लोगों ने कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन वे अंदर से बंद थे। इस पर लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया। एक युवक को जयपुर रेफर करना पड़ा
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने कार के शीशे तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। बाद में उनको वहीं पर लिटाकर सीपीआर दिया गया। युवकों की हालत को देखकर एम्बुलेंस को बुलाया और उनको निवाई सीएचसी भिजवाया। निवाई से बाद में उनको टोंक रेफर कर दिया गया। वहां एक युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।