आतंकी हमलों पर BJP Vs Congress, राहुल बोले- मसूद को किसने छोड़ा, PM मोदी बोले- 26/11 के बाद सेना को बदला लेने से क्यों रोका?

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग चरमोत्कर्ष पर पहुंच गई है। देश में अभी पुलवामा आतंकी हमला का मुद्दा गरमाया हुआ है। ऐसे में भारत में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को नग्न करने में लगी हुई है। राहुल गांधी ने मोदी से सवाल पूछा कि मसूद अजहर को पाकिस्तान किसने भेजा? इसके जवाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2008 में हुए 26/11 को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने हमले के बाद सेना को बदला लेने से रोक दिया था।

वोट हासिल करने के लिए भ्रष्ट उनका विरोध कर रहे हैं

पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बालाकोट में भारत के हवाई हमले का सबूत मांगने वालों पर निशाना साधा और मुम्बई हमले के बाद आतंकवादी हमले की घटनाओं से निपटने के तरीके को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा कि वोट हासिल करने के लिए भ्रष्ट उनका विरोध कर रहे हैं और उन्हें कोस रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'भारत आज ‘नयी रीति, नयी नीति' पर काम करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उरी (जम्मू कश्मीर) में 2016 में आतंकवादी हमले के बाद देश ने पहली बार 'आतंकवादियों को सर्जिकल स्ट्राइक से उस भाषा में सबक सिखाया जो वे समझते हैं।' उन्होंने वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से सवाल किया, 'क्या आपके लिए ऐसी सरकार ठीक है जो कुछ ना करे? एक ऐसा चौकीदार जो सोता हो?'

हमारे सैनिकों ने कुछ ऐसा किया जो पहले कभी नहीं हुआ- मोदी

मोदी ने कहा, 'उरी के बाद सबूत मांगे गए। हमारे सैनिकों ने कुछ ऐसा किया जो पहले कभी नहीं हुआ। हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को उनके घर में मारा। आतंकवादी और उनके सरपरस्तों को ऐसी कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने सोचा कि यदि भारत ने एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की तो वे दोबारा उसी तरह का कुछ करेंगे। इसलिए उन्होंने सीमा पर सैनिक तैनात किये थे, लेकिन हम इस बार हवाई मार्ग से गए।'

नेता विवादास्पद बयानबाजी कर रहे हैं जिस पर पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं- मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘वे सोच रहे थे कि वे भारत को घायल करते रहेंगे, हमले करेंगे, छद्म युद्ध छेड़ेंगे और भारत जवाब नहीं देगा। भारत के दुश्मनों की इस सोच का कारण 2014 से पहले की ‘रिमोट से चलने वाली सरकार’ का रुख था। इसी कारण से उनका (दुश्मन) यह रुख बना।’’ उन्होंने कहा कि कुछ नेता विवादास्पद बयानबाजी कर रहे हैं जिस पर पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने और यह निर्णय करने के लिए कहा कि वे उन पर भरोसा करना चाहेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘आज हर भ्रष्ट को मोदी से कष्ट है। उनमें इस चौकीदार को कोसने की होड़ है, वे सोचते हैं कि मुझे कोसने से उन्हें वोट मिलेंगे।’’

मसूद अजहर को बीजेपी सरकार ने रिहा किया- राहुल गांधी

आतंकवाद पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए। मेरा प्रधानमंत्री से सीधा सवाल है- इनकी शहादत का कौन जिम्मेदार है? क्या बीजेपी सरकार ने मसूद अजहर को जेल से निकालकर पाकिस्तान नहीं भेजा? राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बताएं कि वो बीजेपी की सरकार थी जिसने एक भारतीय जेल से मसूद अजहर को रिहा किया था। मोदीजी हम आपकी तरह आतंकवाद के सामने नहीं झुकते।'

राहुल ने कहा, '5 साल से प्रधानमंत्री राज कर रहे हैं। नरेंद्र मोदीजी के राज में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों को कर्जा दिया है। अनिल अंबानी को 45 हजार करोड़ दिए हैं और फ्री गिफ्ट 30 हजार करोड़ का राफेल मामले में उनको दिया, पॉकेट में डाला।' राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक हिंदुस्तान नीरव मोदी और मेहुल चौकसी वाला, दूसरा हिंदुस्तान गरीब, किसान, मजदूर और हाशिए पर चले गए लोगों वाला। लेकिन कांग्रेस पार्टी दो हिंदुस्तान नहीं बनने देगी। एक हिंदुस्तान होगा जिसमें सबको न्याय मिलेगा।'