IPL 2020 : जानें किस खिलाडी ने अपने नाम किया कौनसा अवॉर्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट

इस कोरोनाकाल में लोगों के एंटरटेन का साधन बना आईपीएल का 13वां सीजन अब समाप्त हो चुका हैं जिसमें मुंबई इंडियंस ने खिताब पर कब्जा जमाया। मुंबई की यह पांचवी ट्रॉफी हैं। वहीँ पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम इस मौके को गंवा बैठी। यह सीजन UAE की के तीन स्टेडियमों में खेले गए और कई रिकॉर्ड बने हैं। कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने नाम रिकॉर्ड बनाए और सीजन के अंत में उन्हें अवार्ड भी मिले। आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने कौन सा अवॉर्ड जीता।

इमर्जिंग प्लेयर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने इस बार का इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीता। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में पांच अर्धशतक के साथ 473 रन बनाए।

गेम चेंजर ऑफ द सीजन

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को इस बार का गेम चेंजर ऑफ द सीजन अवार्ड दिया गया। उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 976 फैंटसी अंक हासिल किए।

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द टूर्नामेंट

मुंबई इंडियंस के अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को यह अवार्ड दिया गया। पोलार्ड ने इस सीजन में 191 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और मुंबई को कई मैचों में जीत दिलाया।

लेट्स क्रैक इट सिक्सेस

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इस बार के सीजन में सर्वाधिक 30 छक्के लगाए और इस अवार्ड को जीता।

पावर प्लेयर ऑफ द सीजन

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पावरप्ले में 16 विकेट चटकाए। बोल्ट ने एक सत्र में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने के मिशेल जॉनसन (2013) के रिकॉर्ड की बराबरी की। बोल्ट ने 36 ओवर किए, जिसमें 13।5 की स्ट्राइक रेट और 6।72 की इकोनॉमी से 16 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन में हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 113 रन बनाए और 20 विकेट चटकाए। उन्होंने 10 छक्के और पांच कैच भी पकड़े।