वाराणसी में टला बड़ा हादसा, ढलाई के समय निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग गिरी, जांच के आदेश

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गिलट बाजार से बाबतपुर तक निर्माणाधीन फोरलेन के फ्लाईओवर पर शुक्रवार की भोर में चार बजे ढलाई के समय शटरिंग अचानक गिर गयी। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। काम के दौरान नीचे सर्विस रोड के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक रोका गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शटरिंग गिरने के बाद तेज आवाज आयी थी। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के मुताबिक सुबह तक मलबा को हटाने के बाद प्लेटों को सही कर काम फिर से शुरू करा दिया गया है।

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक पंकज सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद एनएचएआई के कर्मियों की सजगता के कारण जल्द ही प्लेट और शटरिंग को उतार लिया गया। फ्लाईओवर निर्माण के रूट डाइवर्ट किया गया है। जिस कारण मौके पर किसी भी प्रकार की नुकसान की खबर नहीं है।

जिलाधिकारी ने दिये जांच के आदेश

गिलट बाजार से बाबतपुर तक निर्माणाधीन फोरलेन के फ्लाईओवर पर शुक्रवार की भोर में ढलाई के समय शटरिंग गिरने की घटना के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने मजिस्ट्रीरियल जांच का आदेश दिया है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर वीरेन्द्र पाण्डेय को जांच अधिकारी नामित करते हुए शीघ्र जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है।