क्यूबा: 104 यात्रियों को ले जा रहा बोइंग 737 हादसे का शिकार, उड़ान भरने के कुछ देर बाद हुआ क्रैश, 100 लोगों की मौत

क्यूबा के हवाना में क्यूबाना एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में 104 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। फ्लाइट हवाना से हॉलगुइन जा रही थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बोइंग 737 ने हवाना के जोस मार्टी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। क्यूबा के सरकारी टेलीविजन चैनल क्यूबा टीवी ने इस बात की जानकारी दी। विमान का मलबा हवाना से 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में बोयरोस के कृषि क्षेत्र में बरामद किया गया। फ्लाइट के क्रैश होने के बाद वहां आसपास धुंए का गुबार भी देखा गया है।

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा पुलिसबल को भी तैनात कर दिया गया है। वहीं, कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने एंबुलेंस से कुछ जिंदा बच गए लोगों को अधिकारियों द्वारा अस्पताल ले जाते हुए देखा है।