केरल विमान हादसा / मथुरा के रहने वाले थे को-पायलट अखिलेश शर्मा, 2 साल पहले हुई थी शादी

केरल में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे में मृतकों का आंकड़ा 21 हो गया है। इनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं। कोझिकोड हादसे को टालने में दोनों पायलट ने बहुत कोशिश की। लेकिन विमान को हादसे की चपेट में आने से नहीं बचा सके। कैप्टन अखिलेश (33) और दीपक साठे (59) दोनों की गिनती देश के बेहतरीन पायलटों में की जाती थी, जो इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।

हादसे में मथुरा के रहने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के को-पायलट अखिलेश शर्मा (33 साल) की भी मौत हुई है। शर्मा का परिवार यहां मथुरा के गोविंद नगर में रहता है। पत्नी गर्भवती हैं। मौत की सूचना पर परिवार और आसपास इलाके में शोक का माहौल है। परिवार को शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे घटना की जानकारी मिली। अखिलेश का परिवार मूल रूप से थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत गांव मोहनपुर का रहने वाला है। कुछ साल पहले पिता तुलसीराम शर्मा समेत परिवार मथुरा में गोविंद नगर के सेक्टर ए में रहने लगा था।

अखिलेश के छोटे भाई राहुल और बहनोई कोझिकोड पहुंच गए हैं। पिता तुलसीराम ने बताया कि 2017 में अखिलेश एयर इंडिया में को-पायलट के रूप में भर्ती हुए थे। वे लॉकडाउन के बाद से अब तक घर नहीं आए थे।

तीन साल पहले हुई थी शादी


अखिलेश की करीब 2 साल पहले धौलपुर की मीरा से शादी हुई थी। उनकी पत्नी गर्भवती हैं। अखिलेश के बहन की शादी हो चुकी है। अखिलेश के दो भाई राहुल और रोहित हैं। दोनों उम्र में छोटे हैं। राहुल का पानी का कारोबार है, जबकि रोहित पढ़ाई कर रहा है।

कौन थे दीपक साठे?

वहीं, दीपक साठे भारतीय वायु सेना (IAF) के पूर्व विंग कमांडर थे और उन्होंने एयरफोर्स के उड़ान परीक्षण प्रतिष्ठान में सेवा की थी। यर इंडिया के लिए काम करने वाले दीपक एक जमाने में एयरफोर्स अकेडमी के एक होनहार कैडेट के रूप में जाने जाते थे। दीपक साठे को उनकी काबिलियत के बल पर एयरफोर्स अकेडमी का प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' सम्मान भी मिल चुका था। एयरफोर्स की नौकरी के बाद दीपक ने एयर इंडिया की कॉमर्शियल सर्विसेज जॉइन कर ली थी। पायलट दीपक साठे के पिता सेना में ब्रिगेडियर थे। वहीं उनके एक भाई करगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। दीपक देश के उन चुनिंदा पायलट्स में से एक थे, जिन्होंने एयर इंडिया के एयरबस 310 विमान और बोइंग 737 को उड़ाया था। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के बैकग्राउंड और अपने कुशल एविएशन एक्सपीरियंस के बल पर दीपक ने कोझिकोड में विमान को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजूद विमान हादसे का शिकार हो गया।

यह है मामला

शुक्रवार शाम वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दुबई से कोझीकोड पहुंची थी। लैंडिंग के दौरान यह रनवे से फिसलकर 35 फीट गहरी खाई में जा गिरी। विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। दोनों पायलट समेत 21 की मौत हुई है। 149 जख्मी हुए हैं। 22 को मामूली चोटें आईं, जिनकी इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई। बाकी 127 का मलाप्पुरम और कोझीकोड के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 22 की हालत नाजुक है।