ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने किया दावा, डेल्टा पर 88 फीसदी कारगर हैं फाइजर का टीका

कोरोना का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ हैं और इसके नए-नए वैरिएंट लगातार चिंता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वर्तमान में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बना हुआ हैं। ऐसे में लगातार सवाल खड़े होते हैं कि वैक्सीन इस डेल्टा वैरिएंट पर कितना प्रभावी हैं। इस बीच ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया हैं कि फाइजर का टीका डेल्टा वैरिएंट पर 88 फीसदी कारगर हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि टीके परीक्षण में पास हुए हैं, इस आधार पर टीका हर किसी को लगवाना चाहिए, वायरस के किस रूप के खिलाफ टीका कारगर नहीं है ये सब अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अभी जो नतीजा सामने है उस अनुसार सभी टीके कुछ न कुछ हद तक डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ असरदार है, ऐसे में टीका लगवाने में देरी न हो।

इस्राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में बताया था कि फाइजर कंपनी का टीका कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ 64 फीसदी असरदार है। इससे पहले मई में इस्राइल ने टीके को 95 फीसदी असरदार बताया था। इससे पहले डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ स्कॉटलैंड के वैज्ञानिकों ने फाइजर के टीके को 79 फीसदी जबकि कनाडा के वैज्ञानिकों ने 87 फीसदी कारगर बताया था। टीके के असर को लेकर अलग-अलग परिणामों को लेकर भी दुनियाभर में बहस शुरू हो गई है। एमॉरी यूनिवर्सिटी के डीन नटाली का कहना है कि टीके के प्रभाव को लेकर वैज्ञानिकों की अलग अलग राय के कारण भ्रम की स्थिति बन गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि टीके का सटीक प्रभाव बताना कठिन होगा। ये भी कहना है कि किसी एक अध्ययन से टीके के प्रभाव या असर का सटीक आकलन संभव नहीं है।