रूस ने बनाई जानवरों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन, शुरू हुआ टीका लगना

कोरोना का कहर कम हुआ हैं खत्म नहीं। इसके कहर को देखते हुए सभी देश बचाव के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बीते दिनों में देखा गया हैं कि जानवरों में भी कोरोना वायरस पाया गया। कहा जा सकता है कि अब कोरोना वायरस इंसानों से जानवरों में फैल रहा है। ऐसे में रूस ने सबसे पहले जानवरों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन बनाई हैं और इसके टीके भी लगना शुरू हो गया हैं। रूस के वैज्ञानिकों ने जानवरों के लिए कोरोना के खिलाफ कारगार वैक्सीन को तैयार कर लिया है और अब वहां जानवरों को वैक्सीन दी जा रही है।

इस वैक्सीन का नाम है कोर्निवाक-कोव और इसे मार्च में रजिस्टर किया गया था। रूसी वैज्ञानिकों की माने तो ये वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 100 फीसदी सुरक्षा देती है। हालांकि जानकारों का मानना है कि अभी तक ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है, जो बताता हो कि कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में फैला है। लेकिन दुनिया की कई प्रजातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नौ मई को रूसी सेना के जानवरों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। रूस के वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि ये संक्रमण जानवरों में तेजी से फैल सकता है, इसलिए इसे हराने के लिए वैक्सीन लगाना ही सबसे जरूरी है। वहीं रूस के पशु चिकित्सक का कहना है कि ये जानवरों को लगाई जाने वाली पहली वैक्सीन है।