आज फिर दोनों ईंधनों में लगी आग, एक साल में करीब 15 रूपये महंगा हुआ पेट्रोल; जानें अपने शहर में दाम

पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों (Diesel-Petrol Price Taoday) ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पिछले एक साल में पेट्रोल 14.69 रूपये और डीजल 12.23 रूपये महंगा हुआ है। फरवरी 2020 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71.96 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल का भाव 64.60 रुपये लीटर था। वहीं आज का रेट देखें तो दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल का भाव 76.83 रुपये लीटर है। ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई भी बढ़ती है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पढ़ता है। आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसे की वृधि हुई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को साल 2021-22 का आम बजट पेश किया। उन्होंने पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर सेस (उपकर) लगाने की घोषणा की थी।

नया साल पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuels) के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 11 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 2.94 रुपये महंगा हो गया है। नए साल में 11 दिनों में ही डीजल 2.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल


- दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये और डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर है
- मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये और डीजल 83.73 रुपये प्रति लीटर है
- कोलकाता में पेट्रोल 88.01 रुपये और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर है
- चेन्नई में पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 82.04 रुपये प्रति लीटर है
- बैंगलूरु में पेट्रोल 89.54 रुपये और डीजल 81.44 रुपये प्रति लीटर है
- नोएडा में पेट्रोल 85.91 रुपये और डीजल 77.24 रुपये प्रति लीटर है
- गुरुग्राम में पेट्रोल 84.72 रुपये और डीजल 77.39 रुपये प्रति लीटर है
- लखनऊ में पेट्रोल 85.85 रुपये और डीजल 77.19 रुपये प्रति लीटर है
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 83.40 रुपये और डीजल 76.55 रुपये प्रति लीटर है
- रांची में पेट्रोल 85.07 रुपये और डीजल 81.28 रुपये प्रति लीटर है

तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) देशों की ज्वाइंट मिनिस्ट्रियल माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक बीते बुधवार को संपन्न हुई। इसमें रिकार्ड समय में तय किया गया कि कच्चा तेल का उत्पादन वर्तमान स्तर पर ही बना रहेगा। इससे पहले, जनवरी में कच्चे तेल के उत्पादन बढ़ाने पर कोई फेसला नहीं हुआ था और इसे फरवरी या मार्च पर छोड़ दिया गया था। इससे कच्चे तेल का बाजार फिर तेज हो गया। गुरुवार को यूके के लंदन क्रूड ऑयल एक्सचेंज में WTI Crude 0.85 डॉलर चढ़ कर 55.93 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में भी तेजी का ही रूख है। यह 1.00 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 58.46 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया।

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप IOCL की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।