क्रूड ऑयल फिर महंगा, जारी हुए पेट्रोल-डीज़ल के नये रेट, अब इतनी चुकानी होगी कीमत

लगातार 12 दिनों तक पेट्रोल और डीजल में भारी बढ़ोतरी के बाद कल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। सोमवार यानी आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोमवार को शुरूआती कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड एक बार फिर से 63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। सिंगापुर एक्सचेंज में सोमवार की सुबह कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी दिखी। इसी के साथ ब्रेंट क्रूड का दाम एक बार फिर से 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया। वहां आज WTI Crude 0.38 डॉलर बढ़ कर 59.62 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में भी तेजी का ही रूख है। यह 0.52 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 63.43 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। बता दे, परसों ही दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.58 रुपये पर चला गया था। डीजल भी 37 पैसे का छलांग लगा कर 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। आपको बता दे, कोरोना काल के बाद एक बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का भाव बढ़ते नजर आ रहा है। क्रूड उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती का फैसला लिया था, जिसके बाद से कच्चे तेल का भाव बढ़ रहा है। दूसरी ओर राज्य और केंद्र सरकारों ने पेट्रोल-डीज़ल पर भारी-भरकम टैक्स का बोझ डाल दिया है। इस प्रकार आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है।

दो दिन की शांति छोड़ दें तो इससे पहले 12 दिनों से घरेलू बाजार में रोज ही पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हो रही थी। उससे यह 03.28 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 97.00 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 101.51 रुपये पर बिक रहा है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो इतने दिनों मे ही पेट्रोल 6.77 रुपये महंगा हो चुका है। पेट्रोल के साथ साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। हालांकि दो दिनों से इसमें भी शांति है। लेकिन, परसों ही डीजल 37 पैसे चढ़ा था। उससे एक दिन पहले भी यह 37 पैसे महंगा हुआ था। अभी के दो दिन छोड़ दें तो बीते 12 दिनों से इसकी कीमत हर रोज बढ़ रही थी। इतने दिनों में ही डीजल 3.49 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 23 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 89.23 रुपये के भाव से बिक रहा है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है।

आइए जानें आज आपके शहर में कितने रूपये लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

- दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर है
- मुंबई में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर है
- कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर है
- चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर है
- नोएडा में पेट्रोल 88.92 रुपये और डीजल 81.41 रुपये प्रति लीटर है
- बैंगलूरु में पेट्रोल 93.61 रुपये और डीजल 85.84 रुपये प्रति लीटर है
- भोपाल में पेट्रोल 98.60 रुपये और डीजल 89.23 रुपये प्रति लीटर है
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.16 रुपये और डीजल 80.67 रुपये प्रति लीटर है
- रांची में पेट्रोल 88.08 रुपये और डीजल 85.60 रुपये प्रति लीटर है
- पटना में पेट्रोल 92.91 रुपये और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर है
- लखनऊ में पेट्रोल 88.86 रुपये और डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर है

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL के ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल के भाव जान सकते है।