100 के करीब पहुंचे राजस्थान में पेट्रोल के दाम, मुंबई में 92.28 रु और भोपाल में 93.56 रु लीटर हुए दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6 जनवरी 2021 के बाद से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार यानी 23 जनवरी को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया। राजस्थान में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के करीब पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के गंगानगर इलाके में पेट्रोल की कीमतें 97.50 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। डीजल के दाम 88.91 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए है। जयपुर में पेट्रोल की कीमत 93.20 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अगर पेट्रोल की कीमतें ऐसी ही बढ़ती रहीं तो यह जल्द ही 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा छू सकती है।

आज पेट्रोल की कीमतें दिल्ली में 25 पैसे बढ़ी हैं, जबकि डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इसके पहले शुक्रवार को भी डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ी थीं।

11 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल

आज से ठीक एक साल पहले 23 जनवरी, 2020 को पेट्रोल का रेट 74.65 रुपये प्रति लीटर था, अगर आज से तुलना करें तो ये एक साल में पेट्रोल 11.01 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है, इसी तरह आज से साल भर पहले 23, जनवरी 2020 को डीजल का रेट 67.86 रुपये था, आज ये 8.02 रुपये महंगा बिक रहा है।

भोपाल में पेट्रोल 93.56 रुपए और मुंबई में यह 92.28 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जनवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 8 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। दिल्ली में 23 जनवरी को पेट्रोल 85.70 रु और डीजल 75.88 रु प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 6 मई से अब तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.26 से 85.70 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं डीजल जो 6 मई को 69.39 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा अब 75.88 रुपए पर आ गया है।

जनवरी में अब तक 8 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 1.99 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। वहीं अगर डीजल की बात करें तो इसकी कीमत में इस महीने अक तक 2.01 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 7 दिसंबर को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपए और डीजल 73.87 रुपए/लीटर पर बिक रहा था। इसके बाद 29 दिनों तक इनके दाम नहीं बढ़े। 6 जनवरी को इस महीने पहली बार इनके दाम बढ़ाए गए थे।

कोरोना काल में जारी लॉकडाउन के बीच सरकार ने 6 मई को पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। हालांकि तक सरकार ने कहा था कि इस बढ़ोत्तरी का असर आम आदमी की जेब पर नहीं पड़ेगा।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर नए रेट जारी करती हैं।

पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता 'HPPrice' लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।