भरतपुर : इस महीने 18 दिन में दसवीं बार बढ़ी पेट्रोल-़डीजल की कीमतें

मई में विभिन्न राज्यों के चुनावी परिणाम आने के बाद से पेट्रोल-़डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और आम इंसान की जेब का बोझ बढ़ा रही हैं। इस महीने के 18 दिनों की ही बात की जाए तो आज फिर दाम बढ़ते हुए महीने में यह दसवीं बार हैं जब दाम बढ़े हैं। गुरुवार आधी रात के बाद कंपनियों ने फिर पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे लीटर महंगा कर दिया। पिछले 18 दिन में ही पेट्रोल 2.82 रुपए और डीजल 2.74 रुपए लीटर महंगा हो गया है। इस दौरान 10 बार तेल के दाम बढ़े। अब टर्बो डीजल 99.91 रुपए लीटर यानि 100 रुपए में 9 पैसे लीटर ही कम है। जबकि प्रीमियम पेट्रोल की दर 107.10 रुपए लीटर हो गया है।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सदस्य मनोज शर्मा ने बताया कि भरतपुर में अब सादा पेट्रोल की दर 103.29 रुपए और डीजल की रेट 96.41 रुपए लीटर हो गई है। सीमावर्ती हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुकाबले हमारे यहां तेल की दरों में 8 से 10 रुपए लीटर तक का अंतर है। क्योंकि इन राज्यों के मुकाबले राजस्थान में वैट दर ज्यादा है। इसलिए हमारे यहां पड़ोसी राज्यों से रोजाना करीब 3.50 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल अनियमित तरीके से आ रहा है।