दिल्ली सरकार का सख्त निर्देश, कुंभ से लौटने वाले 14 दिन तक रहें 'होम क्वारंटीन'

4 अप्रैल से अब तक हरिद्वार में कुंभ का दौरा करने वाले सभी लोगों के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। DDMA की ओर से राजधानी के सभी निवासियों को निर्देशित किया गया है कि उन्हें दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर अपना विवरण अपलोड करना होगा। साथ ही ऐसे लोगों को 14 दिनों के लिए 'होम क्वारंटीन' के लिए जाने का निर्देश दिया गया है। अगर किसी ने निर्देश का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दे, कुंभ में काफी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं। हरिद्वार के अलग-अलग अखाडों के कई साधु-संत भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाडे के महंत नरेंद्र गिरि भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश से आए निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना की वजह से 13 अप्रैल को मौत हो चुकी है। 5 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक कुंभ मेला क्षेत्र में 68 साधु-संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आदेश के मुताबिक, जो भी दिल्ली निवासी 4 अप्रैल से लेकर अभी तक कुंभ गए हैं वो अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, दिल्ली का पता, फोन नंबर, आईडी प्रूफ, दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि यह आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर www.delhi.gov.in पर अपलोड करें।

इसके अलावा 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जो भी दिल्ली निवासी कुंभ जाने वाले हैं, वो भी दिल्ली छोड़ने से पहले अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, दिल्ली का पता, फोन नंबर, आईडी प्रूफ, दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि www.delhi.gov.in पर अपलोड करें।

दिल्ली में मिले 24 हजार से ज्यादा मरीज

दिल्ली में शनिवार को 24 हजार 375 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 15 हजार 414 लोग रिकवर हुए और 167 की मौत हो गई। अब तक यहां 8.28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 7.46 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 960 मरीजों की जान चली गई। 69 हजार 799 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।