स्विट्जरलैंड जाने वालों की राह हुई आसान, कोरोना टीके की दोनों खुराक ले चुके लोग कर सकेंगे यात्रा

कोरोना के इस दौर में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने से कतरा रहे हैं। इसी के साथ ही कई देशों में यात्रा पर प्रतिबंध लगे गए हैं ताकि कोरोना का प्रसार होने से रोका जा सकें। इस बीच स्विट्जरलैंड जाने वालों की राह आसान हुई हैं। यहां के फेडरल काउंसिल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने बताया कि डेल्टा जैसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न वाले मुल्कों से आने वाले टीके का पूरा कोर्स करने वाले और कोरोना रिकवर लोगों को स्विट्जरलैंड में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उन्हें कोविड निगेटिव रिपोर्ट या फिर क्वारंटीन की जरूरत नहीं होगी। स्विस सरकार ने यह भी घोषणा की है कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्रा और आवेदन के क्षेत्रों के मामले में सहायक दस्तावेजों के रूप में कोविड सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा में और कॉन्टैक्ट क्वारंटीन के मुद्दे पर कोविड सर्टिफिकेट के अलावा अन्य वैकल्पिक सहायक दस्तावेज का भी विकल्प है। इसके अतिरिक्त, बच्चों को कोरोना टेस्ट या वायरस से रिकवर होने का एक कोविड सर्टिफिकेट भी जारी किया जा सकता है। काउंसिल के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों के सर्टिफिकेट एक ही एप में जमा किए जा सकते हैं।

हालांकि, वैरिएंट ऑफ कंसर्न वाले मुल्कों से आने वाले लोगों को तभी देश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जब ये पूरी तरह से स्पष्ट होगा कि वैक्सीनेशन पूरी सुरक्षा प्रदान करती है। फेडरल काउंसिल ने कहा कि जिन लोगों को टीका नहीं लगा है और वे कोरोना से रिकवर नहीं हुए हैं ऐसे लोगों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और क्वारंटीन में जाना होगा।