'सामना' में खबर छापने से नाराज सुशांत सिंह राजपूत के भाई, कहा-संजय राउत पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई जांच को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पार्टी मुखपत्र सामना में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के केस को लेकर रविवार को अपनी बात रखी थी। इसमें उन्होंने दावा किया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी की थी। इसको सुशांत ने स्वीकार नहीं किया था। इससे साथ-साथ अखबार में सुशांत के पिता की शादी से सुशांत सिंह राजपूत के नाखुश रहने की भी खबर छपी थी। संजय राउत के इस लेख के बाद सुशांत राजपूत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बब्लू (BJP MLA Niraj Kumar Bablu) ने संजय राउत के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक दिवंगत अभिनेता के मामा आरसी सिंह ने संजय राउत के बयान को गलत बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। उन्होंने कहा है कि सुशांत के पिता ने दो शादियां नहीं की हैं। आरसी सिंह ने कहा कि संजय राउत इस तरह के गलत बयान देकर अफवाह फैला रहे हैं।

संजय राउत ने सुशांत के परिवार के बारे में सामना में लिखा था, 'एक बात सत्य है कि सुशांत का पटना में रहने वाले अपने पिता से संबंध अच्‍छे नहीं थे। मुंबई ही उसका ‘आशियाना’ था। इस पूरे दौर में सुशांत, पिता और अन्य रिश्तेदारों से कितनी बार मिला, सुशांत कितनी बार पटना गया, ये सामने आने दो। अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती ये दो अभिनेत्रियां उसके जीवन में थीं। इनमें से अंकिता ने सुशांत को छोड़ दिया था और रिया उसके साथ थी। अब अंकिता, रिया चक्रवर्ती के बारे में अलग बात कर रही हैं। असल में अंकिता और सुशांत अलग क्यों हुए इस पर प्रकाश डालने के लिए कोई तैयार नहीं है, जो कि जांच का एक हिस्सा होना चाहिए।'

इससे पहले बिहार सरकार ने सुशांत के सुसाइड केस की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई इस केस जांच कर रही है। इसको लेकर महाराष्ट्र और बिहार सरकार आमने सामने है। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि मुंबई पुलिस इस केस की जांच करने में सक्षम थी। सीबीआई के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा जा रहा है। बिहार और दिल्ली में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश चल रही है।