योग गुरू बाबा रामदेव जी को देख कर हम सभी के मन में एक सवाल उठता है कि आखिर बाबा ने शादी क्यों नहीं की। इस सवाल का जवाब खुद बाबा रामदेव ने दिया। एडवर्टाइजिंग एजेंसीज असोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) द्वारा आयोजित गोवा फेस्ट-2018 में बाबा रामदेव ने इस सवाल का जवाब दिया उन्होंने कहा कि उनकी सफलता और आनंदपूर्ण जीवन की एक वजह उनका कुंवारा होना है।
उन्होंने कहा, कि लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं। न बीवी न बच्चे, फिर भी कितने अच्छे। शादी आसान बात नहीं है। कई लोग अभी शादी करेंगे और कई कर चुके हैं। अगर आपके पास बच्चे हैं तो आपको जिंदगी भर उन्हें बर्दाश्त करना पड़ता है।'' रामदेव ने कहा, “ आपको खुश रहने के लिए पत्नी और बच्चे की जरूरत नहीं पड़ती है। मैं हमेशा मुस्कुराता रहता हूं।”
तीन दिवसीय चलने वालें इस महोत्सव में बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि पतंजलि अगले साल तक कपड़ों के बाजार में उतर जाएगी। उन्होंने कहा कि 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम अपनी कंपनी की जींस बाजार में कब ला रहे हैं? तो हमने अपने परिधान पेश करने का निर्णय किया है। हम पारंपरिक परिधानों के साथ, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़े अगले साल तक बाजार में उतार देंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनी जल्द ही स्पोर्ट्स और योगा गारमेंट के क्षेत्र में भी प्रवेश करेगी।
आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर पतंजलि समूह की स्थापना करने वाले रामदेव ने कहा कि कंपनी का पंजीकरण गैर लाभकारी धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में हुई थी क्योंकि इसका लक्ष्य धन कमाना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा कभी भी राजनीतिक पद संभालने की नहीं रही।