महिला यात्री का आरोप, मां के लिए मांगी वीलचेयर तो पायलट ने जेल भिजवाने की दी धमकी

इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट में महिला यात्री को धमकाने और बुरा व्यवहार करने वाले पायलट को नौकरी से निकाल दिया है। पायलट पर आरोप है कि उसने महिला यात्री के साथ साथ बुरा बर्ताव किया और जेल भिजवाने की धमकी भी दी। दरअसल, सुप्रिया उन्नी नायर नाम की एक महिला ने अपनी 75 वर्षीय मां के लिए वीलचेयर की डिमांड की तो पायलट ने बुरा बर्ताव किया और जेल भिजवाने की धमकी भी दी। सुप्रिया उन्नी नायर का कहना है कि मैं सोमवार रात चेन्नै से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में यात्रा कर रही थीं। मां शुगर की मरीज हैं और जब मैंने उनके लिए वीलचेयर की डिमांड की तो पायलट ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और जेल भिजवाने की धमकी दी। पायलट ने उन्हें विमान से जाने से रोका। इस बात की शिकायत यात्री ने ट्वीट पर की थी।

महिला यात्री की शिकायत पर इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि इस मामले में आंतरिक जांच की जा रही है। एक यात्री की शिकायत उनकी जानकारी में आई है। इस संबंध में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी। डीजीसीए के मुताबिक रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि सुप्रिया के साथ पायलट द्वारा किए गए गलत व्यवहार के बारे में जानकारी उन्हें मिली है। मैंने अपने कार्यालय को इंडिगो से जल्द संपर्क करने के निर्देश दिए।