नागौर : 20 साल बाद उठी दहेज प्रताड़ना की बात, महिला ने लगाया मारपीट और अवैध संबंधों का आरोप

जिले के परबतसर की एक महिला के इस्तगासे पर कोर्ट के उसके पति सहित तीन जनों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला दर्ज कराया है। दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं। जिनके चार बच्चे हैं। जिसने दहेज की बात से प्रताड़ित और मारपीट से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया गट्टू ने इस्तगासे में बताया कि उसके पति मोहन लाल, कानाराम व कमला के विरुद्ध कोर्ट में इस्तगासा वकील गोपाल पूनिया के जरिए पेश किया था। जिसमें प्रार्थी ने बताया कि उसकी शादी नावा निवासी मोहन लाल के साथ हुई थी, उसके माता-पिता ने दहेज देकर विवाह किया था।

पीड़िता ने बताया कि पति मोहन लाल और नंदोई कानाराम आए दिन दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित और मारपीट करते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति मोहन लाल ने कमला नाम की महिला के साथ अवैध संबंध है। कमला के बहकावे में आकर मोहन लाल आए दिन मारपीट करने लगा। दहेज में कार व 2 लाख रुपए की मांग करने लगा।