पंड्या ब्रदर्स आए कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे, 200 ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स करेंगे दान

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की भारतवासियों की मदद की पहल कामयाब होती दिखाई दे रही हैं जहां अब मदद के लिए कई हाथ आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में अब मुंबई इंडियंस के पंड्या ब्रदर्स का नाम भी शामिल हो गया हैं जो कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 200 ऑक्सिजन कनसंट्रेटर्स दान करेंगे।

हार्दिक ने कहा कि हमने ग्रामीण क्षेत्र के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया है। मेरा मानना है कि ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी जरूरत है। हमारे देश में जो हालात हैं, उसे हम सभी बेहतर जानते हैं। फ्रंट लाइन वर्कर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिस समेत वह हर व्यक्ति जो इस हालात में कोरोना से लड़ रहा है। उन सभी के हम बहुत आभारी हैं। हालात को देखते हुए क्रुणाल, मैंने और खासकर मेरी मां ने भी हमारी तरफ से कुछ मदद करने का फैसला किया।

पंड्या बंधुओ से पहले सचिन तेंडुलकर, शिखर धवन और जयदेव उनादकट, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एवं ब्रेट ली और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने भी कोविड-19 से जूझ रहे भारत के लिए मदद का हाथ बढ़या है। इसके आलवा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों ने भी दान किया है।