पाली : मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, महिला पशुपालक सहित 50 भेड़ों की मौत

बीता दिन एक पशुपालक परिवार के लिए दर्दनाक साबित हुआ जिसमें घर-गांव छोड़ कर आए इस परिवार पर आकाशीय बिजली विपदा बनकर गिरी। हादसे में एक महिला पशुपालक व 50 भेड़ों की मौत हो गई तथा तीन पशुपालक घायल हो गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पशुपालक परिवार के रताराम देवासी के डेरे पर आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्या डॉ. रंजु रामावत ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से फोन पर बात की तथा हादसे के शिकार परिवार को प्राकृतिक आपदा कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।

पाली जिले का पिचावा, तखतगढ़ निवासी एक पशुपालक परिवार कमाने के लिए चित्तौड़गढ़ गया था। जहां बेगूं की धामंचा पंचायत के धर्मदासजी का खेड़ा के जंगल मे तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। हादसे में 26 वर्षीय सुगना पत्नी रत्ताराम देवासी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बेगूं थानाधिकारी रतन सिंह मौके पहुंचे। जहां मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूं अस्पताल लाया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी बेगूं पहुंचे।