मौलाना फजलुर रहमान ने दी धमकी, कहा - 'पाकिस्तान में इमरान सरकार की उल्टी गिनती शुरू'

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान सरकार के दिन अच्छे नहीं चल रहे है। आंदोलनरत जमीयते उलेमाए इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान लगातार इमरान सरकार के इस्तीफे की मांग कर रहे है। रहमान ने कहा है कि पाकिस्तान के हुक्मरान को अब अपने दिन गिनने शुरू कर देने चाहिए। उन्होंने इशारों ही इशारों में ये संदेश देने की भी कोशिश की कि वह इस्लामाबाद से ऐसे ही वापस नहीं लौटे हैं।

दरअसल, जेयूआई-एफ के हजारों कार्यकर्ता देश भर से आजादी मार्च की शक्ल में इस्लामाबाद पहुंचे थे और उन्होंने वहां 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक इमरान सरकार के इस्तीफे की मांग के साथ धरना भी दिया था। फिर, धरना समाप्त कर कार्यकर्ता अपने इलाकों में लौटे और अब खबर आ रही है कि वे आंदोलन के तहत देश के अलग-अलग इलाकों में मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं।

मौलाना फजलुर रहमान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बनू में एक कार्यक्रम में कहा कि इमरान खान की जड़ें कट चुकी हैं। वे अब अपने दिन गिनने शुरू कर दें। हम इस्लामाबाद बिना वजह नहीं गए थे और न ही वहां से ऐसे ही वापस लौट आए हैं।

मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश चलाने के लिए उनके पास कोई नजरिया नहीं है इनके पास विरोधियों को गाली देने के अलावा कुछ नहीं है। यह वोट की चोरी कर सत्ता में आए हैं। हम इन्हें इसकी इजाजत नहीं दे सकते। हम पाकिस्तान के संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं।

बता दे कि सोमवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौलाना फजल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि पैसे लेकर फतवे देने वाला मौलाना सियासत कर रहा है। उन्होंने इस्लामाबाद के धरने को सर्कस करार दिया था।

इमरान खान के इस बयान पर मौलाना ने कहा कि हुक्मरान गाली गलौच ब्रिगेड तैयार कर इसे सियासत समझते हैं। हम किसी के पीछे छिपने वाले लोग नहीं हैं, हम मैदान में खड़े हैं। आओ, अपने और मेरे चरित्र का मुकाबला करो। मेरे पिता और अपने पिता के चरित्र का मुकाबला करो। मेरे दादा और अपने दादा के चरित्र का मुकाबला करो। इन बातों से सरकारें नहीं चला करतीं। देश को दोबारा चुनाव की तरफ अपने कदम बढ़ाने चाहिए।