अमेरिका में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का नहीं हुआ सरकारी स्वागत, मेट्रो में बैठकर गए होटल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आज अमेरिका पहुंचे हैं। लेकिन वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें जलील होना पड़ा। उनके एअरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनका कोई सरकारी स्वागत सत्कार नहीं हुआ, इतना ही नहीं इमरान को मेट्रो ट्रेन लेकर होटल तक जाना पड़ा। बता दे यहां इमरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत करके उन द्विपक्षीय संबंधों को तरोताजा करेंगे, जो अमेरिका द्वारा इस्लामाबाद की सार्वजनिक आलोचना, सैन्य मदद को रद्द करने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और अधिक सहयोग की मांग को लेकर खासे प्रभावित हुये हैं। इमरान खान के साथ सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज़ हमीद भी पहुंचे हैं। वह ट्रम्प के साथ विस्तृत वार्ता के लिए आज व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे और 23 जुलाई को लौटने से पहले स्पीकर नैंसी पेलोसी से भी मुलाकात करेंगे।

इमरान खान की ये पहली अमेरिका यात्रा

इमरान खान की ये पहली अमेरिका यात्रा है। प्रधानमंत्री खान का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जबकि यह माना जा रहा है कि अमेरिका और अफगान तालिबान के मध्य बातचीत एक निर्णायक दौर में पहुंच गई है। ट्रम्प के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। इमरान खान खान, ट्रम्प के निमंत्रण पर अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

बता दे, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि पाकिस्तान ने हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं दिया है और आतंकवादियों के समर्थन के चलते उसकी सहायता को भी टाल दिया है।