पाकिस्तान में टमाटर ने दिखाए अपने रंग, कीमत पहुंची 300 रुपये के पार

पाकिस्तान महंगाई की मार से झेल रहा है। यहां के लोग बेहद परेशान हैं। पाकिस्तान ने कई सब्जियों के दाम 300 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए है। टमाटर की बात करे तो इसमें एक दिन में 160 रुपये का इजाफा हुआ है और इसके दाम 320 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए है। लोगों का कहना है कि इतने महंगे टमाटर उन्होंने कभी नहीं खरीदे थे। सोशल मीडिया पर लोग बढ़ती कीमतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

टमाटर के अलावा अगर शिमला मिर्च की बात करे तो पिछले हफ्ते इसकी कीमत 320 रुपये प्रति किलो थी लेकिन इस हफ्तें इसमें थोड़ी गिरावट आई है। फ़िलहाल शिमला मिर्च के भाव 240 प्रति किलो तक पहुंच गए है। प्याज के दामों में एक दिन में 20 रुपये की उछाल आया है और इसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के कई इलाक़ों में फसल ख़राब होने से किसानों की मुश्किल बढ़ गई।

सब्जी के साथ-साथ आटा और मैदा के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में एक किलो आटे का भाव 33.50 और मैदे का भाव 36.50 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ करता था। अगर आज की बात करे तो आटे के भाव में 14 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई है वही मैदा भी 50.50 रुपये प्र​ति किलोग्राम तक पहुंच गई है।