सऊदी से मतभेद पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी प्रतिक्रिया, संबंध अच्छे होने का किया दावा

बीते दिनों में पकिस्तान और सऊदी के रिश्तों में खटास आई हैं। इसकी शुरुआत पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा कश्मीर मुद्दे पर सऊदी अरब की तीखी आलोचना के कारण हुआ था। इसके चलते सऊदी ने पाकिस्तान को तेल और उधार देने से मन कर दिया था। इन संबंधों को सुधारने के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा सऊदी गए थे लेकिन सऊदी प्रिंस ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया।

ऐसे में अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी से रिश्तों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं। हम लगातार संपर्क में हैं। इमरान खान ने दावा किया है कि दोनों देशों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। मंगलवार देर रात दुनिया न्यूज टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान के संबंध टूटने की बातें महज अफवाहें हैं। ये बातें पूरी तरह झूठी हैं। हालांकि, इमरान ने दोहराया कि इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) को कश्मीर मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहिए। लेकिन सऊदी की भी अपनी विदेश नीतियां हैं।