पाकिस्तान में बस को धक्का लगाते लोगों का वीडियो वायरल, भारतीय बोले- चाइनीज माल कभी भी खराब हो सकता है

पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ भी गड़बड़ी हो और भारतीय उसका मजाक न बनाए ऐसा हो नहीं सकता। भारतीयों ने हर बार पाकिस्तानियों की गड़बड़ियों के जमकर मजे लिए हैं। एक बार फिर पाकिस्तान के लोग ट्विटर पर हिंदुस्तानियों के निशाने पर हैं। दरअसल, पाकिस्तान में एकबस को धक्का लगाते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद भारतीयों ने इसके मजे लेने शुरू कर दिए। एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि चाइनीज माल तो ऐसा ही होता है।

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पेशावर के अब्दारा स्टेशन के पास शुक्रवार का बताया जा रहा है। उस दौरान पेशावर में पहली बार बीआरटी यानी बस रैपिड ट्रांजिट चली, लेकिन कुछ ही देर बाद बस खराब हो गई और लोग उसे धक्का लगाते नजर आए। उस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया और भारतीयों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि भारतीयों ने पाकिस्तान में बस खराब होने का जमकर मजाक उड़ाया।

एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में बीआरटी लोगों को फिट रखने का काम कर रही है।

वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि चाइनीज माल ऐसा ही होता है। वह कभी भी खराब हो सकता है। इसके अलावा कुछ लोगों ने इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) को जिम्मेदार ठहराया। गौरतलब है कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों और हादसों से जूझने के बाद बीआरटी की शुरुआत हुई थी।