मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने को तैयार पाक, लेकिन इस शर्त पर

भारत जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है वही इसी बीच पाकिस्तान का कहना है कि मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र की ब्लैक लिस्ट में डालने में हमे कोई कोई दिक्कत नहीं है। दरहसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक टीवी शो में कहा कि अज़हर को ब्लैक लिस्ट में डालने में हमें कोई दिक्कत नहीं है बशर्ते इसका आधार पुलवामा हमला न हो। फैसल ने कहा कि भारत को इस बात का सबूत देना होगा कि मसूद अज़हर का पुलवामा हमले से कोई संबंध है। इसके बाद हम उसको ब्लैक लिस्ट करने के बारे में बात कर सकते हैं। फैसल ने कहा कि पुलवामा हमला अलग मुद्दा है। पाकिस्तान कई बार कह चुका है कि भारत जम्मू-कश्मीर में स्थानीय विरोध को कुचलने की कोशिश कर रहा है।

फैसल के इस बयान के कुछ ही दिन पहले ब्रिटेन ने उम्मीद जताई थी कि जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अज़हर को कुछ दिन में वैश्विक आतंकवादी ज़रूर घोषित कर दिया जाएगा। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले मसूद अज़हर को पिछले महीने वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर चीन ने चौथी बार फिर से रोड़ा अटका दिया था।