विदेशी पूंजी के लिए पाकिस्तान ने की औछी हरकत, निवेश सम्मेलन में बुलाया बेली डांसर्स को VIDEO

पाकिस्तान (Pakistan) की माली हालत इन दिनों बेहद खराब है। पाकिस्तान अपनी आर्थिक हालत सुधारने के लिए अपने सहयोगी देशों से लगातार मदद मांग रहा है। इसी कड़ी में देश में विदेशी पूंजी लाने के लिए पाकिस्तान औछी हरकतें कर रहा है। विदेशी निवेशकों के सम्मेलन में निवेशकों को लुभाने के लिए पाकिस्तान ने बेली डांसर्स (Belly Dancers) का प्रोग्राम रखा गया है। यह नजारा बानगी सोवियत संघ का हिस्सा रहे अजरबैजान देश में देखने को मिला। बेली डांसर्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो से तीन बेली डांसर्स स्टेज पर परपॉर्मेंस देते नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद पाकिस्तान सरकार की जबर्दस्त आलोचना हो रही है। ट्विटर पर लोगों ने बरसते हुए पूछा है कि क्या यही नया पाकिस्तान है। एक यूजर ने लिखा है कि भारत चांद पर अपने यान भेज रहा है और पाकिस्तान निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांसर्स को बुला रहा है।

दरहसल, पाकिस्तान की शरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SCCI) पेशावर ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में निवेश कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था। इस सम्मेलन का मकसद पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनखवा में विदेशी निवेश लाना था। कार्यक्रम में पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनखवा में मौजूद निवेश की संभावनाओं की जानकारी तो दी ही, लेकिन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हैरानी तब हुई जब उनके मनोरंजन के लिए बेली डांसर्स स्टेज पर आईं।

बता दें कि आर्थिक मदद के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मदद के लिए चीन, अमेरिका, यूएएई के पास जा रहे हैं। पाकिस्तान की सरकार वर्ल्ड बैंक और IMF के सामने भी हाथ फैला चुकी है। IMF ने अगले तीन सालों में पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर कर्ज देने की घोषणा की है।