पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन से पूछे थे ये सवाल, जवाब ना देने पर किया था टॉर्चर

भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच करीब 60 घंटे पाक की सरजमीं पर समय बिताकर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan) 1 मार्च की रात वाघा बॉर्डर (Wagah Border) के जरिये भारत लौट आए थे। पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पाकिस्तान ने कैसा सलूख किया और उनसे क्या-क्या सवाल पूछे गए, इसका खुलासा हो गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने अभिनंदन से इंडियन एयरफोर्स की कई संवेदनशील जानकारियां मांगी। छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने विंग कमांडर अभिनंद वर्तमान से भारतीय सैन्य टुकड़ी की तैनाती, उच्च सुरक्षा वाले रेडियो फ़्रीक्वेंसी और संवेदनशील लॉजिस्टिक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी निकालने की कोशिश की।

- अभिनंदन की टीम के हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया कि अभिनंदन को पाकिस्तानी सैनिकों ने खूब पीटा, उन्हें सोने नहीं दिया गया। कैद के दौरान अभिनंदन को लगातार कई घंटों तक खड़ा रखा गया। उनकी बेचैनी बढ़ाने के लिए तेज संगीत बजाया गया।

- पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभिनंदन से IAF के ट्रांजिट मैसेज, फाइटर जेट्स की तैनाती और लॉजिस्टिक व्यवस्था की जानकारियां निकालने की कोशिश की।

+ अभिनंदन की टीम के ऑफिसर ने बताया कि सभी इंडियन फाइटर पायलट्स को जब तक संभव हो चुप रहने की ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि वायुसेना अपने एयरक्राफ्ट की तैनाती और योजनाओं को 24 घंटों में बदल सकें, और विरोधी इसका फायदा ना उठा पाए।

बता दें कि भारतीय और पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में उतर गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था। अभिनंदन का मिग-21 विमान पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था। अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में घोषणा की कि अभिनंदन को सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।