प्याज ने निकाले इमरान खान के आंसू, कीमत सुन हैरान रह जाएंगे आप

प्याज की कीमतों को लेकर जहां भारत में हाय-हल्ला हो रहा है वही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत और बुरी है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में 1 किलो प्‍याज की कीमत 100 रुपए (पाकिस्‍तानी रुपए) के पास पहुंच गई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक संबंधित विभाग और व्यापार मंत्रालय की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान में प्याज का दाम 100 रुपये किलो हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश से बलोचिस्तान और सिंध में प्याज की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके बावजूद इनका निर्यात पहले की ही तरह जारी है। एक तरफ देसी प्याज बाहर भेजा जा रहा है जबकि स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान और ईरान का प्याज देश के बाजारों में बिक रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज के व्यापारियों का कहना है कि अब इन देशों से प्याज का आयात रोक दिया गया है जबकि देसी प्याज का निर्यात धड़ल्ले से जारी है। नतीजा यह हुआ है कि प्याज का दाम, जो पहले से ही अधिक चल रहा था, 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया और एक किलो प्याज की कीमत सौ रुपये पार कर गई।

पाकिस्‍तान में खाने के सामान की कीमतें

दूध - 110 रुपए लीटर
चावल - 131 रुपए किलो
अंडे -122 रुपए दर्जन
टमाटर - 98 रुपए किलो
आलू - 47 रुपए किलो
कोका कोला - 2 लीटर 120 रुपए
चिकन - 498 रुपए किलो
सेब -168 रुपए किलो