बालाकोट में अब भी पड़ी हुई हैं आतंकियों की लाशें, पाकिस्तान ने मीडिया की एंट्री पर लगाई रोक- सूत्र

भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की लेकिन पड़ोसी देश दुनिया को गुमराह करना चाहता है। दरहसल, पाकिस्तान (Pakistan) का कहना है कि भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) से ज्यादा नुकशान नहीं हुआ है। पाकिस्तान (Pakistan) के सुरक्षा अधिकारी मीडिया को उस पहाड़ी पर जाने से रोक रहे हैं जहां पर भारतीय एयर फोर्स ने मिसाइलें दागीं थीं। वही अब एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ी बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने हमले की जगह मीडिया के जाने पर पाबंदी इसलिए लगाई है, क्योंकि वहां अब भी आतंकियों की लाशें पड़ी हैं और पाकिस्तान उसे हटवा रहा है। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मीडिया को पिछले 9 दिनों में तीन बार बालाकोट जाने से रोक है।

बालाकोट में अब भी पड़े हैं आतंकियों के शव- सूत्र

आपको बता दें कि अपने हिसाब से तस्वीरें दिखाकर पाकिस्तान अब तक दुनिया को बताता रहा है कि भारत ने कोई एयर स्ट्राइक नहीं की। पिछले 9 दिनों में यह तीसरी बार है जब रॉयटर्स के रिपोर्टर इलाके में पहुंचे हैं। दरअसल, यहां स्थित जिस इमारत को धार्मिक स्कूल बताया जा रहा है, वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा संचालित किया जाता था। भारतीय एयरफोर्स ने इसी आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर बम बरसाए थे लेकिन पाक अधिकारी अब पत्रकारों को वहां जाने नहीं दे रहे हैं। स्ट्राइक के फौरन बाद भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया था कि इस ट्रेनिंग कैंप पर की गई कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, ट्रेनर्स, सीनियर कमांडर मारे गए हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी उसके बाद से ही उस रास्ते पर कड़ा पहरा रखे हुए हैं, जो उस जगह की तरफ जाता है। अधिकारी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पत्रकारों को जाने से रोक रहे हैं। फिलहाल स्थिति यह है कि रॉयटर्स टीम को पहाड़ी के नीचे और मदरसे से करीब 100 मीटर की दूरी से ही उस जगह को देखना पड़ रहा है। पत्रकारों ने जो बिल्डिंग्स देखी हैं, उसके चारों तरफ पाइन ट्री हैं और ऐसे में देखने से कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि पहुंच काफी सीमित है।

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय झूठ बोल रहा है पाकिस्तान

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के करीब एक महीने बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय झूठ बोल रहा है। विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अब भी पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए जाने की बात को नकार रहा है जबकि खुद इस आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर कहा कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमारी असैन्य कार्रवाई सफल रही।

वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में की थी एयर स्ट्राइक

आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। जिसमे तकरीबन 250 आतंकियों के बारे जाने की खबर है। विपक्ष लगातार सरकार पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में बीजेपी की रैली में कहा था कि एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए थे। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह के पाकिस्तान में 250 आतंकियों के मारे जाने के बयान के लिए उनपर जमकर निशाना साधा। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं जबकि क्रेडिट लेने के लिए हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं... क्यों?'' उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आतंकी मौत के घाट उतारे गए, अच्छी बात है परन्तु प्रधानमंत्री मोदी की लम्बी चुप्पी का रहस्य क्या है?

वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि ''रात 3:30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने HIT मारा। अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?'