भारतीय सेना (Indian Army) की चौकी पर हमला करने के लिए रविवार (30 दिसंबर) को LoC में घुस रही पाकिस्तान (Pakistan) की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। बैट की यह टुकड़ी जगंलों के सहारे से सेना की अग्रिम चौकी पर हमला करने की फिराक में थी इस दौरान उन्हें पाकिस्तानी चौकियों से मोर्टार और रॉकेट जैसे भारी हथियारों से कवर फायरिंग से मदद मिल रही थी।
भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया और पूरी रात दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। सैनिकों ने घने जंगलों और मुश्किल रास्तों में काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पाकिस्तानी फायरिंग, खराब मौसम और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए कुछ घुसपैठिए वहां से भागने में भी कामयाब रहे। घुसपैठियों ने युद्ध जैसे कपड़े पहने हुए थे, जो पाकिस्तानी पहनते हैं। कुछ लोगों को बीएसएफ और पुराने पैटर्न के आईए ड्रेस में भी देखा गया। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन लोगों का मकसद सेना पर बड़ा हमला करना था। भारतीय सेना का कहना है कि गलत स्थिति का पता लगाने के लिए सेना ने जंगलों और अन्य इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले भी बैट भारतीय सैनिकों पर हमला कर चुकी है।
क्या है बैट?- बैट पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का एक ग्रुप है। जिसे एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया गया है।
- इसे स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी ने तैयार किया है।
- पहले ये टीम खुफिया तौर पर बड़े ऑपरेशनों को अंजाम देती थी लेकिन मीडिया के कारण यह खबरों में आने लगी।
- इस टीम में सेना के कमांडो के साथ ही आतंकवादी भी शामिल होते हैं।
- इस टीम में शामिल लोगों की ट्रेनिंग इस तरह की होती है कि वो ऑपरेशन के वक्त क्रूरता की सारी हदें पार कर जाते हैं।
- स्पेशल ग्रुप के साथ काम करने वाली ये टीम युद्ध के नियमों का उल्लंघन करने से भी नहीं कतराती क्योंकि इसमें आतंकी शामिल होते हैं। इसमें आतंकियों को इसलिए शामिल किया जाता है ताकि पकड़े जाने पर सेना पर कोई आंच न आए।
- घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना टीम को कवर फायर देती है ताकि गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी और यह टीम घुसपैठ करने में सफल हो सके।
- भारत के ब्लैट कैट कमांडो की तरह इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। शहीद हेमराज का सिर काटने का आरोप भी इसी टीम पर है।