कश्मीर पर पाकिस्तान का सुर हुआ नरम, विदेश मंत्री कुरैशी ने 370 को बताया भारत का आंतरिक मामला

भारत में कश्मीर से जुड़ा अनुच्छेद 370 का मुद्दा बेहद गंभीर था जिसे केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हटा दिया गया था। अनुच्छेद 370 हटाने पर भारत से लेकर पाकिस्तान में भी बहुत बवाल हुआ था। लेकिन अब कश्मीर पर पाकिस्तान का सुर नरम दिखाई दे रहा हैं जहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूूद कुरैशी ने कहा है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है। दरअसल 35ए को राष्ट्रपति के आदेश से संविधान में 1954 में शामिल किया गया था। जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार मिले थे।

पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से बातचीत में कुरैशी ने अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए कहा उस फैसले को भारत के सुप्रीम में चुनौती दी गई है। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से अनुच्छेद 370 उतना अहम नहीं है। उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान के लिए क्या महत्वपूर्ण है, इस पर उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35ए। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए 35ए इसलिए अहम है, क्योंकि इसके जरिये भारत कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश कर सकता है।