जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार द्वारा धारा 370 पर उठाए गए कदम से बौखलाए पाकिस्तान को केवल चीन का साथ मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी दूत अकबरुद्दीन ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाना भारत का आंतरिक मामला है। कश्मीर पर लिए गए फैसले से बाहरी लोगों को कोई मतलब नहीं होना चाहिए और पाकिस्तान इस वास्तविकता को स्वीकार कर लेना चाहिए। अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान जेहाद के नाम पर भारत में हिंसा फैला रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी नीति पर हमेशा की तरह कायम हैं।

चारों तरफ से मिली निराशा से पाकिस्तान की बौखलाहट और बढ़ गई है। जिसकी वजह से लगातार भारत को परेशान करने के लिए कोई न कदम उठा रहा है। अब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी है। पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है। पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग का भारतीय सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

शहीद हुए जवान लांस नायक संदीप थापा 35 साल के थे और पिछले 15 साल से नौकरी कर रहे थे। देहरादून के रहने वाले संदीप पाकिस्तानी गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से बॉर्डर पर फायरिंग की खबर नहीं आ रही थीं। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। 15 अगस्त के दिन भी जम्मू-कश्मीर के पूंछ में केजी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इसके अलावा उरी और राजौरी में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया गया जिसमें तीन पाकिस्तानी जवान मारे गए। इससे पहले भी वह सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।

इसके द्वारा संभवत: पाकिस्तान दुनिया का ध्यान कश्मीर की तरफ आकर्ष‍ित करना चाहता है। संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान विक्टिम कार्ड खेलना चाहता है और कोशिश कर रहा है कि कम से कम सीमा पर हलचल से ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्ष‍ित किया जा सके।