
जम्मू। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने शनिवार को जम्मू के पलनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया । जम्मू के उधमपुर जिले को एक बार फिर ड्रोन हमलों का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तानी सेना ने अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की। जम्मू के पलनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें आईं। पाकिस्तान द्वारा जम्मू के कई इलाकों में फायरिंग की गई है। श्रीनगर के कई इलाकों में 7 से 8 धमाकों की आवाजे भी आईं हैं। वहीं श्रीनगर में जोरदार धमाकों के बाद सायरन बजने लगे और पूरे शहर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।
बारामुल्ला में विस्फोट की खबरें आईं, और एक ड्रोन को मार गिराए जाने और इलाके में एक संदिग्ध मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) देखे जाने की खबरें आईं।
बारामुल्ला और श्रीनगर दोनों जगहों पर ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। राजौरी में भी ड्रोन देखे गए और जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले से हवाई हमले का सायरन बजने की सूचना मिली।
इस हमले को लेकर जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर भर में धमाके सुने गए। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि जिस दिन पाकिस्तान-भारत के बीच सीजफायर की बात हुई उसी दिन पाकिस्तान की ओर से समझौते का उल्लंघन कर दिया गया।
कच्छ के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोनकश्मीर के साथ ही गुजरात के कच्छ सीमा पर हरामी नाला और खावड़ा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। पाकिस्तान के युद्धविराम के उल्लंघन के बाद राजस्थान बाड़मेर में एयर रेड सायरन बजने लगे हैं। स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है।