बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिले दुर्लभ टूकेन पक्षी, कीमत 15 लाख रुपये

बांग्लादेश बॉर्डर पर खुफिया सूचना पर कार्यवाही करते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान जब पहुंचे तो वहां मौजूद संदिग्ध लोग एक पिंजरा फेंक कर भाग गए। पिंजरे में दुर्लभ टूकेन पक्षी का जोड़ा था जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। यह एक दुर्लभ पक्षी है जो मध्य अमेरिकी देश बेलीज का राष्ट्रीय पक्षी भी है। स्मगलर्स इन कीमती पक्षियों को बांग्लादेश ले जा रहे थे। यह प्रजाति दक्षिणी मैक्सिको से कोलंबिया तक उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाई जाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन पक्षियों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। जब्त किए गए दोनों पक्षियों को कोलकाता के अलीपुर में स्थित जूलॉजिकल गार्डन को सौंप दिया गया है।

13 अगस्त 2020 को खुफिया सूचना पर कार्यवाही करते हुए बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हलदर पारा गांव के पीछे स्थित जंगल के आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया। यह गांव पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में आता है। सुबह लगभग 6.45 बजे जवानों ने जंगल के अंदरूनी हिस्से में बांस के झाड़ियों के पीछे छिप कर बैठे दो संदिग्ध लोगों को देखा। जैसे ही जवानों ने उनके पास पहुंचने की कोशिश की, संदिग्ध लोग अचानक से भारतीय गांव की तरफ भागने लगे। भागने के दौरान अपने साथ एक पिंजरा भी लिए हुए थे। जब जवानों ने इनका पीछा किया तब वे पिंजरे को उधर ही फेंक कर घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे

उसके बाद तलाशी पार्टी ने जंगल के आसपास के इलाके की गहन तलाशी ली जिसमें एक पिंजरा बरामद हुआ। पिंजरे के अंदर एक जोड़ा असामान्य से दिखने वाले पक्षी का था जो टूकेन पक्षी के नाम से जाना जाता है। जब्त किए गए पक्षी कील-बिल्ड टूकेन प्रजाति के हैं जिसे सल्फर-ब्रेस्टेड टूकेन या रेनबो-बिल्ड टूकेन के रूप में भी जाना जाता है। यह टुकेन परिवार का एक रंगीन लैटिन अमेरिकी सदस्य है। टूकेन अधिकतर दक्षिणी मेक्सिको और कोलंबिया के उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाया जाता है।