पहलगाम आतंकी हमला: हम धरती के आखिरी छोर तक आतंकियों का पीछा करेंगे... बख्शा नहीं जाएगा, PM मोदी की खुली चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को बिहार की पवित्र भूमि मधुबनी से पूरी दुनिया को कड़े शब्दों में एक साफ संदेश दिया। पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच से अंग्रेज़ी में आतंकवादियों को खुली चेतावनी दी। पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि मासूम और निर्दोष लोगों की जान लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत हर उस आतंकी और उसके मददगार की पहचान करेगा और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएगा।

मधुबनी से उठी न्याय की पुकार

पीएम मोदी ने सभा में कहा, “आज बिहार की धरती से मैं दुनिया को कहना चाहता हूं—भारत पहलगाम हमले के हर गुनहगार और उसके समर्थकों की पहचान करेगा और उन्हें सज़ा दिलाएगा। हम धरती के आखिरी कोने तक उनका पीछा करेंगे। आतंकवाद भारत को डिगा नहीं सकता। देश का हौसला न कभी टूटा है, न टूटेगा। हम न्याय के लिए हर मुमकिन कदम उठाएंगे। इस लड़ाई में पूरा भारत एकजुट है और मानवता में आस्था रखने वाला हर इंसान हमारे साथ है।”

उन्होंने वैश्विक समुदाय का भी आभार जताया और कहा कि आज जब पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है, यह आतंक के खिलाफ एक वैश्विक एकजुटता का प्रतीक है।

पहलगाम हमला – भारत की आत्मा पर हमला

प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का ज़िक्र किया। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा कि “पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोषों की जिस तरह हत्या की गई, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं था, यह भारत की आत्मा पर हमला था। सरकार घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। हम उन्हें न्याय दिलाकर ही चैन लेंगे। हमले के दोषियों को ऐसी सज़ा मिलेगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।”

प्रधानमंत्री का यह भाषण न सिर्फ आतंक के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दर्शाता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि भारत अब जवाबी कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरतेगा।