पहलगाम आतंकी हमला: अक्षय कुमार बोले- निर्दोषों की हत्या दुष्टता है, PM मोदी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हमले में मारे गए सभी लोग पर्यटक बताए जा रहे हैं। घायल लोगों का इलाज जारी है। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

घटना के बाद भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने 3 से 5 मिनट तक अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर मौके से फरार हो गए।

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। यह हमला पहलगाम के बैसराणा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को हुआ, जब कई पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नृशंस हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सुरक्षा एजेंसियों को सख्त कदम उठाने को कहा गया है।”

इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह निर्दोषों की हत्या करना बेहद दुष्टता है। मैं मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।”

देश भर से इस हमले की निंदा की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई प्रमुख नेताओं व हस्तियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट

फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में ‘केसरी 2’ में आर. माधवन और अनन्या पांडे के साथ नजर आए हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।