INX Media केस में चिदंबरम को राहत नहीं, 26 अगस्त तक CBI रिमांड पर भेजा

INX Media मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को CBI ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। बुधवार सीबीआई ने पूर्व मंत्री को उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद गुरुवार को सीबीआई हेडक्वार्टर में उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई। गुरुवार को हुई सुनवाई में CBI की ओर से अदालत में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पक्ष रख रहे थे तो वहीं चिदंबरम की ओर से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी दलील दे रहे थे।

कोर्ट ने 26 अगस्त तक पी चिदंबरम को सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। वहीं परिवार के लोग हर रोज आधे घंटे के लिए पी चिदंबरम से मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा वकील भी हर रोज आधे घंटे के लिए मुलाकात कर सकते हैं। वहीं सीबीआई कोर्ट ने कहा है कि हिरासत में आरोपी की निजी गरिमा का हनन न हो।