8 साल पहले जिस CBI हेडक्वार्टर का चिदंबरम ने किया था उद्घाटन, आज वहीं गिरफ्त में बिताई रात

जो एजेंसी कभी पी चिदंबरम के इशारे पर काम किया करती थी आज उसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दरहसल, आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में सीबीआई ने बुधवार रात तकरीबन 10 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी के अधिकारी कांग्रेस नेता को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गए। सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया है। अब उन्हें गुरुवार को 2 बजे विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी 14 दिनों की रिमांड मांगेगी।

सीबीआई ने जिस मुख्यालय में चिदंबरम को रखा हुआ है ये वही मुख्यालय है जिसकी बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर चिदंबरम अतिथि के रूप में उपस्थिति हुए थे। 30 जून 2011 को यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान सीबीआई के नए दफ्तर का उद्घाटन किया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे और तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम विशिष्ट अतिथि। अब आज ठीक 8 साल बाद उसी सीबीआई दफ्तर में चिदंबरम को बतौर आरोपी लाया गया है, इसी दफ्तर के लॉकअप में उन्हें रात बितानी पड़ी और अफसरों के सवालों का जवाब दिया।

राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा 186 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 11 मंजिला इमारत में एक छत के नीचे जांच एजेंसी की सभी शाखाएं हैं। यह लगभग 7,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और आधुनिक संचार प्रणालियों से लैस है। विभिन्न मंजिलों पर पूछताछ कक्ष, लॉक-अप, डारमेट्री और कॉन्फ्रेंस हॉल भी हैं।

आपको बता दें कि पी चिदंबरम यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में 29 नवंबर 2008 से 31 जुलाई 2012 तक गृह मंत्री रहे थे। उसी वक्त सीबीआई के नए दफ्तर का उद्घाटन किया गया था।

न्यूज एजेंसी ANI के द्वारा उस अवसर का एक छोटा हिस्सा भी ट्वीट किया गया है, जिसमें पी चिदंबरम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कपिल सिब्बल, वीरप्पा मोईली मौजूद हैं।

बुधवार देर रात को सीबीआई ने उन्हें दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया, अरेस्ट होने से पहले पी चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सफाई दी। उन्होंने इस बात की भी सफाई दी कि पिछले 27 घंटों से वह कहां थे और सीबीआई के सामने क्यों नहीं आ रहे थे।

गौर करने वाली बात ये भी है कि पी चिदंबरम के गृह मंत्री रहते सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने अमित शाह को गिरफ्तार किया था। अब करीब एक दशक के बाद अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं और पी चिदंबरम को सीबीआई ने ही गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई ने INX मीडिया केस के मद्देनजर पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया है, उनपर इस मामले में रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी और न्यायिक हिरासत मांगेगी।

वकीलों के साथ पूरी रात और आज कागजात तैयार करने में जुटा रहा- चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा, 'मैं छिप नहीं रहा था, बल्कि अपने वकीलों के साथ पूरी रात और आज कागजात तैयार करने में जुटा रहा। हमने आज सुबह यह काम पूरा किया।'

उन्होंने कहा, 'मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि उनकी जोरदार दलीलों के बावजूद आज मामले को सूचीबद्ध नहीं किया गया, न ही इस मामले को कल सूचीबद्ध किया गया है। मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नमन करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'अब से शुक्रवार तक मैं सिर उठाकर चलूंगा। मैं कानून का पालन करूंगा, यहां तक कि जांच एजेंसियां नहीं करती हैं तो भी करूंगा।'

उन्होंने कहा, 'स्वतंत्रता के नाम पर मैं केवल आशा और प्रार्थना कर सकता हूं कि जांच एजेंसियां कानून का पालन करें। वर्तमान परिस्थितियों में कानून का सम्मान ही मायने रखता है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करें।'