अफगानिस्तान संकट : AIMIM चीफ ओवैसी ने केंद्र पर साधा निशाना, मोदी सरकार को अफगानी महिलाओं की टेंशन ज्यादा, अपनों की पहले करें चिंता

अफगानिस्तान में जो हो रहा है उसका सीधा असर भारत की राजनीती पर भी दिखाई दे रहा है। अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को देर रात हुए एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि भारत को अफगानिस्तान की महिलाओं की चिंता ज्यादा है, वो भारत में महिलाओं को लेकर कुछ नहीं बोलते।

ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, 'भारत में पांच साल से कम उम्र में ही हर 9 में से एक बच्ची की मौत हो जाती है। देश में महिलाओं के प्रति अपराध और रेप के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन हमें अफगानिस्तान में फंसी हुई महिलाओं की चिंता ज्यादा है।'

उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि अफगानिस्तान में महिलों के साथ क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्या यह यहां नहीं हो रहा है? इसके अलावा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अलकायदा और अन्य आतंकी अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में पहुंच चुके हैं। आईएसआई भारत का दुश्मन है। उन्होंने आगे कहा कि आपको याद होगा कि ISI तालिबान को नियंत्रित करता है और इसे कठपुतली की तरह इस्तेमाल करता है।