Covid-19 Vaccination: नवीन पटनायक ने ली वैक्सीन की पहली डोज़; विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ये बात

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली है। वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वैक्सीन लगवाने के सवाल पर कहा कि मेरी उम्र 70 साल से ऊपर है। आपको इसे उन युवाओं को देना चाहिए, जिनके पास लंबा जीवन है। मेरे पास जीने के लिए 10-15 और साल हैं।

बिहार के मुखिया ने लगवाई वैक्सीन

दूसरे चरण के वैक्सीनशन में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने खुद भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। सीएम नीतीश ने पटना के आईजीआईएमएस वैक्सीन की पहली डोज ली है। डोज लेने के बाद वे 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन में रहेंगे। बता दें कि आज मुख्यमंत्री का 70वां जन्मदिन भी है। ऐसे में जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीन लेकर कोरोना से बचाव के साथ ही सीएम नीतीश पूरे आवाम को एक संदेश दिया है कि देश में बनी कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और इसे लेने से किसी प्रकार की समस्या नहीं है। इसके साथ ही नितीश कुमार ने कहा है कि पूरे बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। यहां तक कि निजी अस्पतालों में भई यह सुबिधा मुफ्त में दी जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''पूरे बिहार राज्य में टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त होगा। निजी अस्पतालों में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।''

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने भी लगवाया टीका

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोविड का टीका लगवाया। जेपी अस्पताल में लगवाई वैक्सीन, वैक्सीन लगवाने वाले प्रभुराम प्रदेश के पहले कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। प्रभुराम बोले अब मेरी बारी आई है, मैंने रजिस्टर करवाया था वैक्सीन के लिए।

पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है। उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का डोज दिया गया। वे सोमवार सुबह असम का गमछा गले में डालकर दिल्ली AIIMS पहुंचे। यहां पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने मोदी को टीका लगाया, इस दौरान केरल की सिस्टर रोसम्मा अनिल पास में खड़ी थीं। मोदी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने जिस तेजी से काम किया वह असाधारण है। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन लगवाएं। हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है।'

आपकों बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना की वैक्सीन लगवांगे। मेंदाता अस्पताल की टीम गृह मंत्री के घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाएगी। गृह मंत्री को आज ही वैक्सीन लगेगी।

आपको बता दे, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है। आज सोमवार से आम जनता के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो गई है। इसके लिए 60 साल से ज्यादा और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोगों से ग्रस्त लोग पात्र होंगे। टीकाकरण के लिए को-विन 2.0 पोर्टल और आरोग्य सेतु पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए निजी अस्पतालों में प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये देने होंगे। जबकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगेगा।