भगवान महावीर स्वामी की अहिंसा व शाकाहार एवं वर्तमान स्थिति पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर। राजस्थान जैन सभा द्वारा महावीर भगवान के सिद्धांतो केअधिकतम प्रचार प्रसार हेतु अन्य जैन मंदिरो के साथ दिगम्बर जैन मंदिर महेश नगर में भी 12 से 25 वर्ष के युवक युवतियों की भाषण प्रतियोगिता तीर्थंकर महावीर स्वामी की अहिंसा व भगवान महावीर स्वामी का शाकाहार एव वर्तमान स्थिति, पर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 20 प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम संयोजक नवल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान जैन सभा मनीष जी वेध महामंत्री ,अनिल जी छाबड़ा एवं राखी जैन अखिल भारतीय श्रीमाल जैन जागृति संस्था के अध्यक्ष अजय जी जैन एवं डॉ इंद्र कुमार जैन महासचिव रहे। इनका स्वागत मंत्री पीयूष जैन, उपाध्यक्ष महेन्द्र जी - इंदु सेठी,संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र शाह-कुसुम शाह,नरेन्द्र रारा, वीरेंद्र जैन कोषाध्यक्ष ने किया।

इसमें निर्णायक श्रीमती सुमन जैन रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यन जैन ने, द्वितीय स्थान लुभानी जैन, शारवी जैन, तृतीय स्थान पर सुहाना, आरवी, अनाया जैन रहे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में अध्यक्ष पदमचंद जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।