इंदौर : वापस लिया गया पुलिसकर्मियों को केला उपलब्ध कराने का आदेश, पैसों की कमी बनी कारण

25 अगस्त को पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) महेश चंद्र जैन ने इकाइयों में पुलिसकर्मियों की गणना के दौरान पौष्टिक आहार देने के उद्देश्य से सुबह और शाम के समय दो-दो केले उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया था। लेकिन 1500 पुलिसकर्मियों को यह सुविधा देने का आदेश वापस ले लिया गया हैं।

इस पहल के लिए कोई राशि आवंटित नहीं की गई थी। बजट की कमी के कारण फैसला वापस ले लिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। महेश चंद्र जैन ने रविवार को कहा कि हालांकि, सरकार के बजट में केले खरीदने का कोई प्रावधान नहीं है, हालांकि इसे व्यक्तिगत स्तर पर उपलब्ध कराया जा सकता है। लेकिन बजट की कमी के कारण फैसला लागू नहीं हो सका।