क्या दिल्ली के अस्पतालों में हो सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज, केजरीवाल ने जनता से मांगे सुझाव

देश की राजधानी दिल्ली (Coronavirus in Delhi) में कोरोना लोगों को संक्रमित करने के नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1,295 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में सामने आने वाली अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,844 तक पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की जहां तक बात है तो यह तादाद 10893 है। दिनों दिन दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा देखें तो 28 मई को 1024, 29 मई को 1106 और 30 मई को 1163 मामले सामने आए थे। 31 मई को यह संख्या बढ़कर 1295 तक पहुंच गई है।

एक तरह जहां दिल्ली में मामले बढ़ रहे है वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बॉर्डर को अब अगले एक हफ्ते के लिए सील करने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है कि क्या दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली में रहने वाले लोगों को ही इलाज की इजाजत दी जाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बॉर्डर खुलने के कारण दूसरे राज्यों से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं, लेकिन अब कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो इस तरह की मांग सामने आ रही है। ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए? क्या उन्हें अपनी सीमाएं सील कर देनी चाहिए या फिर सभी राज्यों के लिए खोल देना चाहिए?

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली दिलवालों की है, इसलिए वे लोगों से भी उनकी राय जानना चाहते हैं। सीएम केजरीवाल ने फिलहाल एक सप्ताह के लिए दिल्ली की सीमा सील रखने को कहा है। अगला आदेश लोगों के सुझाव आने के बाद आएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार तक अपने जवाब भेजने को कहा है। इसके लिए सीएम ने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्लीवासी 8800007722 नंबर पर अपना सुझाव व्हाट्सएप कर सकते हैं। इसके अलावा लोग 1031 नंबर पर कॉल कर भी अपनी बात बता सकते हैं। या फिर delhicm.suggestions@gmail.com पर अपना सुझाव मेल कर सकते हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे लोगों के सुझाव के बाद एक्सपर्ट और जानकारों से भी इस संबंध में राय लेंगे। उसके बाद ही आगे की दिशा तय होगी। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब दिल्ली में सभी दुकानें रोज खुल सकेंगी। ऑड ईवन का नियम लागू नहीं होगा। दिल्ली में अब सैलून की दुकान भी खुल पाएंगी।