भरतपुर : कोरोना पर लगी लगाम, संक्रमण का सिर्फ 1 केस आया सामने

भरतपुर में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव का सिर्फ 1 केस सामने आया। वहीं, 1 व्यक्ति ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इसे मिलाकर भरतपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9057 पहुंच गया। वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 8914 पहुंच गई। वहीं, जिले में अब तक कुल 120 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 1,98,250 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसके बाद जिले में 23 एक्टिव केस ही बचे हैं।

जिले के सभी राजकीय, निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना के संबंध में संस्था प्रधानों की बैठक 21 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।