जयपुर : एनी डेस्क डाउनलोड करवाकर फोन किया हैंग, निकाले बैंक अकाउंट से 2.43 लाख रुपए

राजधानी जयपुर में ऑनलाइन ठगी केकई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक ठगी का शिकार हुए हैं सज्जन सिंह राठौड पुत्र मदन सिंह राठौड जो कि नेमी नगर करणी विहार निवासी हैं। यहां मोबाइल सिम बंद होने का झांसा देकर केवाईसी कराने के लिए एनी डेस्क डाउनलोड करवाकर फोन हैंग कर लिया और बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए। युवक ने करणी विहार थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एसएचओ जयसिंह को दी गई है।

पीड़ित ने बताया कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपकी सिम सस्पेंड हो रही है। यह बंद कर दी जाएगी। सिम को चालू रखने के केवाईसी करने को बोला। शातिर ठग ने एक नंबर देकर कहा कि इन पर कॉल कर लो। उसने इन नंबरों पर काल किया तो उसे मोबाइल में एनी डेस्ट डाउनलोड करने को कहा। उसने एनी डेस्क मोबाइल में डाउनलोड कर लिया। कुछ देर के लिए उसका मोबाइल हैंग हो गया। उसके मोबाइल पर एयू बैंक से रुपए निकाले जाने के 7 ट्रांजेक्शन कर 2.43 लाख रुपए निकाल लिए। मैसेज आने पर उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दी। उनके रुपए वापस नही मिले तो करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।