अलवर : परिचित बन रेलवे में नौैकरी दिलाने का दिया झांसा और खाते में डलवा ली राशि

ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जहां नौैकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया जाता हैं। इससे जुडी एक शिकायत आई अरावली विहार थाने में जहां परिचित बन रेलवे में नौैकरी दिलाने का झांसा देते हुए खाते में पैसे डलवा लिए। पीड़ित बहाली हाउस नयाबास निवासी राजेश सिंह राजपूत हैं जिसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 सितंबर दोपहर करीब 1 बजे उसे मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने काॅल कर कहा कि मैं आरपी मीणा बाेल रहा हूं। साथ ही उक्त व्यक्ति ने उसके एक दाे परिचितों के नाम लेकर कहा कि उनके क्या हालचाल है। मैंने कहा ठीक है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रबंधक पद पर कार्यरत हूं। आपके यदि काेई परिचित है ताे डीएमआर के द्वारा रेलवे कैंटीन में सुपरवाइजर की नौैकरी लगवा दूंगा। मैंने कहा उसे क्या करना है। उक्त व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप नंबर दिए और कहा कि जिसकी नौैकरी लगानी है। उस व्यक्ति ने मूल दस्तावेज भेज देना। उसके कहे अनुसार उसने अपने भतीजे हेमेंद्र सिंह के कागजात भेज दिए।

रिपोर्ट में लिखा कि उसने 6 सितंबर काे आरपी मीणा काे फाेन किया ताे उसने कहा कि 12 हजार 200 रुपए रेलवे सिक्‍योरिटी राशि के जमा करवाने हाेगे। जिसकी रिसिप्ट मिलेगी और ज्वाइन के दूसरे महीने उक्त राशि वापस मिल जाएगी। इसके बाद भतीजे ने उक्त व्यक्ति के फाेन-पे पर ऑनलाइन 12 हजार 200 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरपी मीणा ने कहा कि दूसरे व्यक्ति के पैसे व कागजात भिजवा दाे और दाेनाें का एक साथ काम हाे जाएगा। साथ ही कहा कि डीआरएम छुट्टी पर चले जाएगे ताे काम नहीं हाे पाएगा। इस पर मुझे संदेह हुआ। इसके बाद मैंने उसके बताए हुए परिचित व्यक्तियों काे फाेन कर आरपी मीणा के बारे में जानकारी ली।

परिचित व्यक्तियों किसी आरपी मीणा काे नहीं जानने की जानकारी दी। इस पर मेरा संदेह पुख्ता हाे गया। बाद में उसने फिर उक्त व्यक्ति से फाेन कर डीआरएम का नाम पूछा ताे वह सकपका गया और फाेन काट दिया। फिलहाल उक्त व्यक्ति का मोबाइल स्विच ऑफ है।