छत्तीसगढ : वॉट्सऐप पर आया QR कोड स्कैन करते ही बैंक अकाउंट से कट गए एक लाख रुपए

छत्तीसगढ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां वॉट्सऐप पर आए QR कोड को स्कैन करते ही बैंक अकाउंट से लाख रूपये निकल गए। साइबर फ्रॉड के ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ठग ने पहले तो उसे ग्राहक बनकर फोन किया था। फिर कहा था कि मैं आपके वॉट्सऐप पर QR कोड भेज रहा हूं। इसे स्कैन करते ही मुझे जो आपके पैसे देने हैं वो आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। मगर हुआ इसका उल्टा, और पीड़ित के खाते से ही एक लाख रुपए कट गए। यह मामला रायगढ़ जिले से सामने आया हैं जिसमें पीड़ित पीयूष अग्रवाल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीयूष अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि 11 फरवरी को उसे 2 अलग-अलग फोन नंबर से फोन आया था। जिसने उससे कहा था कि मुझे आपसे PVC पाइप लेनी है। उसने पीयूष को 40 पाइप देने का ऑर्डर किया था। साथ ही पता भी दिया था। पीयूष ने बताया कि उसने जो पता मुझे दिया था, मैं उसी पते पर पाइप देने के लिए गया, मगर वो उस पते पर नहीं मिला। इसके बाद मैं वापस आ गया था। तब आरोपी ने फोन कर कहा कि पेमेंट ले लीजिए। ऑर्डर बाद भी ले लेंगे। जिसके बाद उसने पीयूष के नंबर पर QR कोड भेजा। कहा इसे स्कैन करते ही आपको पेमेंट मिल जाएगा। इसी QR कोड पर जब पीयूष ने स्कैन किया तब उसके खाते से लगभग एक लाख रुपए कट गए।