प्याज की कीमतों में कहीं लगी आग तो कहीं राहत, इन जगहों पर मिल रहा सिर्फ 35 रुपए में 1 किलो!

सरकार द्वारा उठाए गए कई कड़े कदमों के बाद अब देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। राजस्थान के उदयपुर और पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के रामपुरहाट में प्याज की कीमत सबसे कम यानी 35 रुपए किलो है। आपको बता दें सरकार इस समय करीब 114 शहरों की निगरानी कर रही है। इन 114 शहरों में हर रोज कीमतों पर नजर रखी जाती है। अखिल भारतीय स्तर पर प्याज का औसत मूल्य सोमवार को 70 रुपए किलो पर बना रहा। वहीं, जिन राज्यों में प्याज का उत्पादन अच्छा-खासा होता है, वहां भी इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बेंगलुरु में इसका खुदरा मूल्य सोमवार को 100 रुपए किलो पहुंच गया है। जबकि कर्नाटक देश का तीसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक वाला राज्य है। इसके बाद भी यहां कीमतों में कुछ राहत नहीं है।

महाराष्ट्र में प्याज 77 रुपए

महाराष्ट्र प्याज का शीर्ष उत्पादक राज्य है, लेकिन वहां इसकी खुदरा कीमत 77 रुपए किलो बनी हुई है। प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश के कारण इस साल खरीफ फसल को नुकसान हुआ है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश के कारण प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे पिछले कुछ सप्ताह से प्याज की कीमत ऊंची बनी हुई है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार प्रमुख खपत वाला शहर दिल्ली में भी स्थिति वैसी ही बनी हुई है। राजधानी में प्याज का खुदरा मूल्य करीब 65 रुपए किलो है।

कोलकाता में प्याज के दाम 70 रुपए किलो और चेन्नई में 72 रुपए किलो है। बता दें सरकारी आंकड़ों में जो खुदरा मूल्य होता है, वह आम तौर पर कारोबारी आंकड़े से 10 से 12 रुपए किलो कम होता है। इसका कारण सब्जी की गुणवत्ता और स्थान विशेष है।

सरकार ने उठाए ये कदम

आपको बता दे, सरकार ने प्याज के दाम को काबू में करने के लिये कदम उठाए हैं। इसमें निर्यात पर पाबंदी और व्यापारियों पर भंडार सीमा लगाया जाना शामिल हैं। इसके अलवा सरकार बफर स्टॉक से प्याज निकालकर बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ा रही है। साथ ही निजी व्यापार के जरिये आयात को लेकर नियमों में ढील दी गयी है। देश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक तीन प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य हैं।